बम धमाके से दहला सरकारी स्कूल, बच्चों के पढ़ाई के वक्त हुआ विस्फोट, इलाके में दहशत

बम धमाके से दहला सरकारी स्कूल, बच्चों के पढ़ाई के वक्त हुआ विस्फोट, इलाके में दहशत! Bomb blast in Bihar's government school

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 03:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

पटना: Bomb blast in Bihar: प्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक स्कूल में बम धमाका हो गया है। इस ​हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। अचानक हुई इस धमाके से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read More: इतिहास में पहली बार भीषण गर्मी का ‘रेड अलर्ट’ जारी, इस देश की सरकार ने लोगों को यात्रा नहीं करने की दी सलाह 

Bomb blast in Bihar: मिली जानकारी के अनुसार, घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। घटना उस वक्त हुई जब सभी बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। वहीं बम का छर्रा लगने से दो बच्चे घायल हो गए है और चार बच्चे बेहोश हो गए है।

Read More: कन्हैयालाल की तरह दो व्यापारियों को गर्दन काटकर मौत के घाट उतारने की धमकी, व्हाट्सऐप पर कही ये बात 

Bomb blast in Bihar: आनन फानन में पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया है कि बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और छानबीन की जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो शुक्रवार की देर रात गांव में भी दो तीन बम विस्फोट हुए हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…