गुरुग्राम में पुलिस मुठभेड़ में बिहार का वांछित अपराधी ढेर |

गुरुग्राम में पुलिस मुठभेड़ में बिहार का वांछित अपराधी ढेर

गुरुग्राम में पुलिस मुठभेड़ में बिहार का वांछित अपराधी ढेर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 10:54 PM IST
Published Date: November 29, 2024 10:54 pm IST

पटना, 29 नवंबर (भाषा) बिहार का एक वांछित अपराधी शुक्रवार को हरियाणा के गुरुग्राम में मुठभेड़ के दौरान मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और हरियाणा पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान गुरुग्राम में मुठभेड़ में अपराधी सरोज राय मारा गया। इस अभियान में एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसका गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

पटना में पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने कहा, ‘ गुरुग्राम में शुक्रवार को संयुक्त अभियान में वांछित गैंगस्टर सरोज राय मारा गया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था और 33 आपराधिक मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी।’’

गंगवार ने बताया कि जब पुलिस के जवान गुरुग्राम में उस जगह पहुंचे जहां राय छिपा हुआ था तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में अपराधी मारा गया।

डीजी ने बताया, ‘इस अभियान के दौरान एसटीएफ का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। उसका गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज जारी है।’

उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड की पुलिस को भी कई मामलों में उसकी तलाश थी।

भाषा अनवर शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)