बिहार : फल्गु नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

बिहार : फल्गु नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 10:30 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 10:30 PM IST

जहानाबाद, 19 मार्च (भाषा) बिहार के जहानाबाद

जिले के घोसी थाना अंतर्गत दौलतपुर अहिट गांव में बुधवार को फल्गु नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान गुलशन कुमार (12) और दीपू कुमार (11) के रूप में की गयी है।

घोसी के पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि दौलतपुर अहिट गांव वालों के द्वारा घोसी थाने को इस घटना की सूचना दी गई। घोसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे खेल-खेल में नदी में स्नान करने लगे थे जिसके कारण यह घटना घटी।

भाषा

सं, अनवर, रवि कांत रवि कांत