बिहार: सारण में शराब पीने के आरोप में आबकारी विभाग के तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बिहार: सारण में शराब पीने के आरोप में आबकारी विभाग के तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 11:39 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 11:39 PM IST

सारण, 23 जनवरी (भाषा) बिहार के सारण जिले के मशरख आबकारी थाने में नशे की हालत में नृत्य कार्यक्रम देखने के आरोप में पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों की पहचान आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक कुंदन कुमार और कांस्टेबल संतोष कुमार के रूप में हुई है।

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 को शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।

पुलिस उपाधीक्षक (सारण) बसंती तोत्तो ने संवाददाताओं से कहा, ‘गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार रात मशरख आबकारी थाने में छापेमारी की और नशे की हालत में नृत्य कार्यक्रम देखने के आरोप में तीन आबकारी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच लीटर भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) भी जब्त की।’

उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक जांच में कुंदन कुमार और संतोष कुमार द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है।

तोत्तो ने बताया कि छह आबकारी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीन अन्य की तलाश शुरू कर दी गई है।

भाषा अनवर नोमान

नोमान