बिहार : नवजात बच्चे की चोरी के मामले में महिला गार्ड सहित तीन लोग गिरफ्तार किया

बिहार : नवजात बच्चे की चोरी के मामले में महिला गार्ड सहित तीन लोग गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 09:26 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 09:26 PM IST

बेगूसराय, 16 सितंबर (भाषा) बिहार के बेगूसराय जिले के सदर अस्पताल से एक नवजात बच्चे को चोरी किये जाने की घटना को पुलिस ने तीन घंटे के भीतर सुलझाते हुए बच्चे को बरामद कर लिया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बेगूसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, 15 सितंबर की रात सदर अस्पताल के चिकित्सक के माध्यम से यह सूचना मिली कि स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनकेयू) में रखे एक नवजात बच्चे को किसी ने चोरी कर लिया है।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना पर बिना किसी देरी के नगर थाना पुलिस निरीक्षक अंकिता कुमारी एवं शहजाद आलम बल ने अस्पताल पहुंचकर पूछताछ और मामले की जांच साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली।

अधिकारी ने बताया कि एसएनकेयू में बच्चों के देखभाल में लगी एक महिला गार्ड ज्योति मिश्रा को संदेह के आधार पर पकड़ा गया तथा पूछताछ एवं तकनीकी जांच करते हुए उसकी निशानदेही पर भगवानपुर गांव के रहने वाले अजीत साह के घर पर मौजूद सुलेना देवी नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि साह के घर की तलाशी करने पर चोरी किये गये नवजात बच्चे को भी सकुशल बरामद किया गया।

बयान के मुताबिक, पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर नवजात बच्चे की चोरी करने के मामलें में उक्त तीनों (ज्योति मिश्रा, सुलेना देवी और सीता देवी) ने अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने नवजात बच्चे को सकुशल सदर अस्पताल बेगूसराय में उसके परिजनों की मौजूदगी में चिकित्सक टीम को सौंप दिया ।

भाषा सं अनवर जितेंद्र

जितेंद्र