Bihar Snake News: तीन फीट लंबा सांप से भिड़ा 12 महीने का मासूम, पहले खेला फिर दांतों से चबाकर उतार दिया मौत के घाट

Bihar Snake News: तीन फीट लंबा सांप से भिड़ा 12 महीने का मासूम, पहले खेला फिर दांतों से चबाकर उतार दिया मौत के घाट

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 10:45 AM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 12:20 PM IST

गया: Child in Bihar Killed Snake with His Mouth अक्सर बारिश के दिनों में घरों में सांप आना आम बात है। सांप घर के किसी भी कोने में छुपा होता है। इसी दौरान अगर घर के किसी सदस्य की नजर पड़ जाए तो हैरान हो जाता है। अक्सर आपने देखा होगा कि सांप के काटने से लोगों की मौत हो जाता है। लेकिन क्या कभी सुना भी है किस इंसान सांप को चबा चबाकर मार डाला। ऐसा ही एक मामला बिहार के गया से सामने आया है। जहां दावा किया जा रहा है कि एक साल के बच्चे ने सांप को चबा चबाकर मार डाला। इस घटना के बाद अब ये बच्चा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More: Jio Two In One Offer: जियो ने यूजर्स को दिया रक्षा बंधन का तोहफा, अब एक कनेक्शन से चलेंगे दो TV, मिलेंगे 13 OTT एप्स और 800 से ज्यादा चैनल 

Child in Bihar Killed Snake with His Mouth मिली जानकारी के अनुसार, मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव की है। बताया जा रहा है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव के रहने वाले राकेश कुमार का एक साल का बेटा रियांश कुमार घर की छत पर खेल रहा था। तभी वहां एक लगभग तीन फीट लंबा सांप रेंगता हुआ आ गया। बच्चे ने उसे खिलौना समझकर खेलना शुरू कर दिया। बच्चा खेलते-खेलते सांप को मुंह में लेकर चबाने लगा।

Read More: गणेश जी की कृपा से आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, कारोबार में मुनाफा होने से बरसेगा पैसा ही पैसा 

इसी दौरान परिजनों की नजर बच्चे पर पड़ी तो आनन फानन में परिजनों ने बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और वहां डॉक्टरों को घटना के बारे में जानकारी दी। बच्चे की मां का दावा है कि बच्चा जब छत पर खेल रहा था तब उसी वक्त एक सांप वहां आ गया। बच्चे ने सांप को खिलौना समझ कर उसे पकड़ लिया। बच्चे ने सांप को अपने मुंह में डाल कर चबाना शुरू कर दिया। बच्चे के चबाने की वजह से सांप की मौत हो गई। बच्चे की मां का यह भी कहना है कि वो इस घटना को देख कर हतप्रभ थीं।

Read More: Akola School Teacher Case: छात्राओं को स्कूल में अश्लील वीडियो दिखाते थे गुरुजी, बदलापुर के बाद अब अकोला से आया शर्मसार करने वाला मामला

अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे ने जिस सांप को चबाया था, वह जहरीला नहीं था। इसलिए बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो