पटना, 18 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’’ के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद बुधवार को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना की।
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की गठबंधन सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को आज (बुधवार) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी देकर ‘‘देशहित में एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।’’
उन्होंने यह भी कहा, “एक देश, एक चुनाव’ न केवल हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करेगा बल्कि चुनाव संबंधी खर्चों को भी कम करेगा और विकासात्मक गतिविधियों को गति देगा।”
पासवान ने यह भी लिखा, ‘‘ इसके अतिरिक्त चुनावों में पारदर्शिता बढ़ेगी और सरकार पर वित्तीय बोझ कम होगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण सेए यह चुनाव के दौरान अर्धसैनिक बलों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका को सरल बना देगा। मेरे नेता और पिता राम विलास पासवान जी ने भी ‘एक देश-एक चुनाव’ प्रस्ताव का समर्थन किया था और मेरी पार्टी लोजपा (रामविलास) इस पहल का पूरा समर्थन करती है।’’
केंद्रीय मंत्री और राजग की एक अन्य सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। केंद्रीय मंत्रिमंडल का फैसला देशहित में है। अलग-अलग चुनाव से देश का विकास प्रभावित होता है…. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं।’’
भाषा अनवर जितेंद्र
जितेंद्र