समस्तीपुर, चार दिसंबर (भाषा) बिहार में एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ के लिए पुलिस के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
निलंबित अवर निरीक्षक बलाल खान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में तैनात था।
घटना से जुड़ा दो मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें खान को महिला पर ‘मदद’ के बदले यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हुए देखा जा सकता है।
जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महिला की शिकायत के आधार पर खान के खिलाफ ‘छेड़छाड़ और पद के दुरुपयोग’ का मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
भाषा सं अनवर जितेंद्र
जितेंद्र