व्यक्ति से 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, अपराध में शामिल होमगार्ड फरार

Police officer arrested for snatching Rs 32 lakh: व्यक्ति से 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

व्यक्ति से 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, अपराध में शामिल होमगार्ड फरार

Congress Leader Arrested | Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: January 12, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: January 11, 2025 11:55 pm IST

सारण: Police officer arrested for snatching Rs 32 lakh  बिहार के सारण जिले में एक व्यक्ति की कार रोककर उससे 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में शनिवार को पुलिस के एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि मकेर थाने के प्रभारी रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अपराध में कथित तौर पर शामिल होमगार्ड अनिल कुमार फरार है।

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि रविरंजन कुमार को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।

अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया, “रोहन कुमार नाम के व्यक्ति ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों ने रीवा घाट के पास उनसे 32 लाख रुपये छीन लिए।” शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी कार से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। पीड़ित की शिकायत के अनुसार, वह दो बैग में 64 लाख रुपये लेकर जा रहे थे और उनके वाहन को मकेर थाना की एक पुलिस गाड़ी ने रोका।

 ⁠

read more:  #SarkarOnIBC24: निकाय की जंग, कब प्रत्याशी होंगे तय, मेयर के दावेदार तैयार.. सस्पेंस बरकरार

Police officer arrested for snatching Rs 32 lakh अधिकारी ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों ने उनके वाहन की जांच की और पूछा कि उनके पास शराब की बोतलें हैं या नहीं।

शिकायत के अनुसार, पुलिसकर्मियों में से एक ने दोनों बैग पुलिस वाहन में रख लिए लेकिन कुछ देर बाद उनमें से एक ने कुमार को एक बैग लौटा दिया और वहां से जाने को कहा। अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता के खिलाफ मद्य निषेध कानून के उल्लंघन का झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी थी।

मामले की जांच पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की और पाया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं। बाद में पुलिस ने रविरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।धिकारी ने बताया, “पुलिस ने होमगार्ड अनिल कुमार के घर से 32 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। वह घटना के समय आरोपी पुलिस अधिकारी के साथ था और अब वह फरार है।”

read more:  भोजपुरी एक्ट्रेस का मेकअप रूम वाला सेक्सी वीडियो वायरल, फैंस मांगने लगे मेकअप आर्टिस्ट की जॉब

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com