बिहार : लखीसराय में चलती ट्रेन में यात्री की गोली मारकर हत्या

बिहार : लखीसराय में चलती ट्रेन में यात्री की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 12:06 AM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 12:06 AM IST

लखीसराय, 21 जनवरी (भाषा) बिहार के लखीसराय जिले में हावड़ा-गया एक्सप्रेस में सवार 49 वर्षीय एक व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान लखीसराय के महसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (49) के रूप में हुई है।

जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘मंगलवार शाम को किऊल जंक्शन पर उक्त ट्रेन रुकने वाली थी, तभी कुछ बदमाशों ने एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रेन से कूद गए।’

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

चौधरी ने कहा, ‘धर्मेंद्र कुमार द्वारा ले जाए जा रहे बैग के भीतर से संपत्ति से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। हालांकि, इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के पीछे संपत्ति से संबंधित विवाद हो सकता है।’

भाषा

अनवर, रवि कांत रवि कांत