बिहार: ऑटोरिक्शा की टक्कर लगने से मंत्री रत्नेश सदा और अंगरक्षक को लगी मामूली चोट

बिहार: ऑटोरिक्शा की टक्कर लगने से मंत्री रत्नेश सदा और अंगरक्षक को लगी मामूली चोट

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 07:44 PM IST

सहरसा, एक जनवरी (भाषा) बिहार के सहरसा जिले में मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क व पंजीकरण मंत्री रत्नेश सदा और उनके अंगरक्षक को बुधवार सुबह एक ऑटोरिक्शा ने टक्कर मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुबह के समय सैर के दौरान हुए इसे हादसे में मंत्री और उनके सुरक्षा गार्ड को मामूली चोटें आईं हैं।

पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “यह घटना उस समय हुई जब मंत्री महिसी प्रखंड के अपने पैतृक स्थान बलिया सिमर गांव में सुबह टहलने के लिए निकले थे। घटना के समय मंत्री का सुरक्षा गार्ड भी उनके साथ था। तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।”

बयान में बताया गया कि मंत्री और उनका सुरक्षा गार्ड दोनों घायल हो गए और उन्हें तुरंत जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

ग्रामीणों के अनुसार, मंत्री अपने परिवार के साथ नव वर्ष मनाने के लिए अपने गांव आए थे और अपने अंगरक्षक के साथ सुबह टहलने के लिए निकले थे कि तभी यह घटना हो गयी।

पुलिस के मुताबिक, मंत्री और उनके अंगरक्षक को कुछ देर बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सदा ने पत्रकारों से कहा, “मेरे दोनों हाथों और पैरों में मामूली चोटें आईं। मेरे सुरक्षा गार्ड को भी चोटें आईं। अब हम पूरी तरह ठीक हैं।”

अस्पताल की सिविल सर्जन कात्यानी मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, “मंत्री और उनके सुरक्षा गार्ड को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई…उन्हें मामूली चोटें आईं।”

अधिकारियों ने बताया कि मंत्री की सीटी स्कैन और एक्स-रे रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

भाषा सं अनवर मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र