बिहार: प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को जिंदा जलाया, प्रेमिका और उसका पिता गिरफ्तार

बिहार: प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को जिंदा जलाया, प्रेमिका और उसका पिता गिरफ्तार

बिहार: प्रेम प्रसंग को लेकर युवक को जिंदा जलाया, प्रेमिका और उसका पिता गिरफ्तार
Modified Date: January 29, 2025 / 07:13 pm IST
Published Date: January 29, 2025 7:13 pm IST

लखीसराय, 29 जनवरी (भाषा) बिहार के लखीसराय जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के पिता ने युवक को जिंदा जलाकर शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हलसी थानाक्षेत्र के बेला गांव में हुई घटना के संबंध में प्रेमिका और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है।

हलसी थाना प्रभारी रंजीत रंजन ने बताया कि मृतक का नाम संदीप कुमार (18) है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शव को पानी भरे गहरे गड्ढे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम संबंध हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पिता धर्मेंद्र राम और उनकी बेटी निसा कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि संदीप के पिता अरविंद कुमार ने 26 जनवरी को पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के पिता ने पूछताछ के दौरान संदीप की पिटाई करने, गला घोंटकर और जलाकर हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में फेंकने की बात कबूल कर ली।

भाषा सं अनवर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में