बिहार महिला कांग्रेस ने 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर पटना में किया विरोध प्रदर्शन

बिहार महिला कांग्रेस ने 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर पटना में किया विरोध प्रदर्शन

बिहार महिला कांग्रेस ने 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर पटना में किया विरोध प्रदर्शन
Modified Date: March 29, 2025 / 10:46 pm IST
Published Date: March 29, 2025 10:46 pm IST

पटना, 29 मार्च (भाषा) बिहार महिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को राज्य की राजधानी पटना में विरोध मार्च निकाला और लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने की मांग की।

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरवत जहां फातमा ने किया।

विरोध मार्च बेली रोड से शुरू हुआ, जिसमें कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए। ये महिलाएं केंद्र की राजग सरकार के खिलाफ नारे वाली तख्तियां लिए हुई थीं जिन पर महिला आरक्षण अधिनियम के संसद में पारित होने के बावजूद इसके कार्यान्वयन में कथित रूप से देरी करने का आरोप लगाया गया था।

 ⁠

फातमा ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार महिला विरोधी है…. वह लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को लागू नहीं कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जहां तक ​​बिहार में राजग सरकार का सवाल है, तो उसे राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। हम इस संबंध में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर उनसे हस्तक्षेप की मांग करना चाहते हैं।’

हालांकि, प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया और उन्हें राजभवन की ओर बढ़ने नहीं दिया गया।

भाषा अनवर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में