Hathkadi pehan kr hui shadi: सीतामढ़ी। बिहार समेत पूरे देश में इन दिनों शादियों का सीजन है। रोजाना हजारों जोड़े शादी के बंधन में बंध रहे हैं। इस दौरान सीतामढ़ी जिला से एक ऐसा मामला आया है जिसमें दूल्हे को हथकड़ी के साथ शादी के मंडप में फेरे लेने पड़े। जेल से कोर्ट आए कैदी का हथकड़ी में विवाह संपन्न हुआ है। दरअसल अपनी प्रेमिका के अपहरण मामले में जेल में बंद कैदी का कोर्ट के आदेश पर हाथ में हथकड़ी पहने ही विवाह संपन्न हुआ। सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी अर्चना के अपहरण मामले में राजा सीतामढ़ी जेल में बंद था।
Hathkadi pehan kr hui shadi: जानकारी के मुताबिक राजा और अर्चना एक दूसरे से प्यार करते थे और एक दिन राजा अपनी प्रेमिका अर्चना को लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद अर्चना के पिता ने अपहरण का केस दर्ज करा दिया था। इस मामले में पुलिस ने अपहरण केस में राजा को जेल भेज दिया। इस मामले में राजा सात महीने से सीतामढ़ी जेल में बंद है। शनिवार को सीतामढ़ी कोर्ट के आदेश के बाद जेल से सीतामढ़ी कोर्ट आए राजा की शादी अर्चना से करा दी गई। राजा नरकटियागंज का निवासी है जबकि अर्चना सीतामढ़ी के बैरगनिया की निवासी है। सीतामढ़ी स्थित कोर्ट कैंपस के शिव मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न हुआ है।
Hathkadi pehan kr hui shadi: पुलिस कस्टडी में हाथ में हथकड़ी पहने राजा ने अर्चना की मांग में सिंदूर भरा और एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें भी खाई, हालांकि शादी संपन्न होने के बाद राजा वापस फिर से सीतामढ़ी जेल चला गया। इस अजीबोगरीब शादी का गवाह दूल्हा दुल्हन के परिवार वाले बने और दोनों परिवार के सहमति से इस शादी को संपन्न करा दिया गया। फिलहाल राजा 7 महीने से सीतामढ़ी जेल में बंद है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहार सरकार ने बेतिया राज की भूमि के पूर्ण अधिग्रहण…
18 hours ago