बिहार सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए केंद्र को 37.31 एकड़ अतिरिक्त भूमि सौंपी

बिहार सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए केंद्र को 37.31 एकड़ अतिरिक्त भूमि सौंपी

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 11:40 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 11:40 PM IST

पटना, 24 सितंबर (भाषा) बिहार सरकार ने मंगलवार को दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को 37 एकड़ से अधिक भूमि हस्तांतरित कर दी।

राज्य सरकार ने अब तक दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्रालय को 187.44 एकड़ भूमि प्रदान की है, जिसमें मंगलवार को प्रदान की गई 37.31 एकड़ भूमि भी शामिल है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार बिहार के दूसरे एम्स का दरभंगा में निर्माण कराये जाने के लिए पूरी भूमि अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी गई है। आज बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की मौजूदगी में दरभंगा एम्स के निदेशक को शेष 37.31 एकड़ जमीन हस्तांतरित कर दी गई।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 जुलाई को दरभंगा के एकमी शोभन बाईपास पर एम्स के निर्माण को मंजूरी दे दी थी। तीन साल पहले बिहार सरकार ने दरभंगा में राज्य का दूसरा एम्स बनाने का प्रस्ताव रखा था।

भाषा अनवर शोभना

शोभना