बिहार के राज्यपाल ने पटना विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति की

बिहार के राज्यपाल ने पटना विश्वविद्यालय के नए कुलपति की नियुक्ति की

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 10:12 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 10:12 PM IST

पटना, दो जुलाई (भाषा) बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से परामर्श के बाद पटना विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) की नियुक्ति की।

राजभवन द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार पटना विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में प्रोफेसर अजय कुमार सिंह की नियुक्ति ‘सर्च कमेटी’ द्वारा प्रस्तुत पैनल के आधार पर की गई।

राजभवन द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार के साथ प्रभावी एवं सार्थक परामर्श के पश्चात कुलाधिपति ने प्रोफेसर अजय कुमार सिंह को पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्षों के लिए पटना विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।

सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की तथा उनके साथ इस मुद्दे पर चर्चा की।

इससे पूर्व राज्यपाल ने 24 जून को राज्य के सात विश्वविद्यालयों में नए कुलसचिवों की नियुक्ति की थी।

भाषा अनवर

राजकुमार

राजकुमार