बिहार: Transfer of three SDOs: प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में तबादले की खलबली मची हुई है। यहां पिछले दो दिनो से अधिकारियों का तबादले का आदेश जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि राज्य सरकार ने तीन SDO का ट्रांसफर किया है। नालंदा के दो और पटना के एक SDO को इधर से उधर किया है। इस बाबात् सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। इसमें पटना में नगर दंडाधिकारी सुधीर कुमार को पटना से नालंदा के हिलसा का नया एसडीओ बनाया है।
Transfer of three SDOs: नालंदा के उपेंद्र कुमार पाल रोहतास, विक्रमगंज के नए एसडीओ बनाए गए हैं। वहीं, नालंदा, हिलसा के राधा कान्त को पटना बुला लिया गया है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है। आपको बता दें, पटना के सुधीर कुमार को नालंदा के हिलसा का नया एसडीओ बनाया गया है।