बिहार सरकार को संकटग्रस्त बांग्लादेश में लोकतंत्र की जल्द बहाली की उम्मीद

बिहार सरकार को संकटग्रस्त बांग्लादेश में लोकतंत्र की जल्द बहाली की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - August 6, 2024 / 10:18 PM IST,
    Updated On - August 6, 2024 / 10:18 PM IST

पटना, छह अगस्त (भाषा) बिहार में नीतीश कुमार नीत गठबंधन सरकार ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर राज्य के कई हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी बांग्लादेश में लोकतंत्र की जल्द बहाली की उम्मीद करती है। चौधरी ने प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, “हमने मुख्यमंत्री के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है। हमारी पार्टी का रुख है कि हम बांग्लादेश में जल्द से जल्द संसदीय लोकतंत्र की बहाली के पक्ष में हैं।”

बांग्लादेश में ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर जदयू नेता ने कहा, “मुझे यकीन है कि केंद्र स्थिति पर नज़र रख रहा है और देश के लोगों को तदनुसार सूचित किया जाएगा। सुनी-सुनाई बातों के आधार पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा।”

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर जाने से वहां अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है।

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद सोमवार को हिंडन एयरबेस पर उतरीं हसीना को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।

चौधरी ने हसीना को एक दिन पहले अपने देश से भागने के बाद ‘सुरक्षित मार्ग’ प्रदान करने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की भी सराहना की।

चौधरी ने पड़ोसी देश में मंदिरों में तोड़फोड़ की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा, “चाहे वह मंदिर हो या मस्जिद, किसी भी पूजा स्थल का अपमान निंदनीय है।”

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के कुछ हिस्से बिहार से ज्यादा दूर नहीं हैं। ऐसे में हमने प्रशासन को अलर्ट पर रखा है और निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि संवेदनशील इलाकों में कोई गड़बड़ी न हो।”

इससे पहले, बिहार पुलिस अपर महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ऐसे सभी सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।”

हालांकि बिहार का कोई भी जिला बांग्लादेश की सीमा पर स्थित नहीं है लेकिन राज्य नेपाल के साथ सीमा साझा करता है, जिसका उपयोग अक्सर अन्य देशों के घुसपैठिए भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए करते हैं।

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र