पटनाः Bihar Government Changed Muharram Holiday बिहार में छुट्टी की तारीख बदल गई है। अब यहां के स्कूलों में 18 जुलाई की जगह 17 जुलाई को छुट्टी रहेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया है। विभाग ने कहा है कि यह संशोधित तिथि सामान्य स्कूलों के लिए निर्धारित की गयी है। इससे पहले शिक्षा विभाग ने अवकाश तालिका में 18 जुलाई की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन इस बार मुहर्रम 17 जुलाई को है। यही वदह है कि सरकार ने अब छुट्टी में बदलाव कर दिया है।
Bihar Government Changed Muharram Holiday बता दें कि मुहर्रम के मद्देजनर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राजधानी पटना में 353 स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इनके साथ सशस्त्र और लाठी बल को भी रखा गया है। रविवार को डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने अधिकारियों की ओर से संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिए हैं। डीएम-एसएसपी ने मुहर्रम पर शांति-व्यवस्था के लिए अधिकारियों संग आयोजित बैठक में कहा कि भीड़ प्रबंधन, सुचारू यातायात और सुदृढ़ विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पदाधिकारीगण सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें। क्षेत्रीय पदाधिकारी असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें।
उन्होंने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने तथा अफवाहों का खंडन करने को कहा। मुहर्रम के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 22 दंडाधिकारियों को रिजर्व रखा गया है। पटना सिटी नियंत्रण कक्ष में 10, दानापुर अनुमंडल में 13, मसौढ़ी अनुमंडल में 12 और पालीगंज में 09 रिजर्व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा चार क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया।