बिहार: दिल्ली से शिलांग जा रहा विमान तकनीकी खराबी के कारण पटना में उतरा

बिहार: दिल्ली से शिलांग जा रहा विमान तकनीकी खराबी के कारण पटना में उतरा

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 06:46 PM IST

पटना, नौ दिसंबर (भाषा) दिल्ली से शिलांग जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पटना हवाई अड्डे के निदेशक अंचल प्रकाश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलांग उड़ान संख्या एसईजे-2950 को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिस वजह से इसे यहां जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।’’

उन्होंने बताया कि विमान सोमवार को सुबह आठ बजकर 52 मिनट पर सुरक्षित रूप से उतर गया तथा यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी।

प्रकाश ने बताया कि विमान सामान्य तौर उतर गया और यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

हवाई अड्डे के अन्य अधिकारियों के मुताबिक, विंडशील्ड में दरार आने के कारण सुबह आठ बजकर 38 मिनट पर विमान को पटना की ओर मोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से पटना में उतर गया और उसमें करीब 75 यात्री सवार थे।

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र