बिहार: डीजी (सतर्कता) आलोक राज को महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

बिहार: डीजी (सतर्कता) आलोक राज को महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 06:41 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 06:41 PM IST

पटना, 30 अगस्त (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं सतर्कता महानिदेशक आलोक राज को शुक्रवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का ‘अतिरिक्त प्रभार’ दिया गया । एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गयी है।

भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी बिहार के पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी का स्थान लेंगे, जिन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा (सीआईएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वर्तमान में राज्य सरकार में महानिदेशक (सतर्कता) के पद पर तैनात आलोक राज को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का ‘अतिरिक्त प्रभार’ सौंपा गया है।

केंद्र सरकार ने बुधवार को भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा (सीआईएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया। भट्टी (बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी) ने दिसंबर 2022 में बिहार के डीजीपी का पदभार संभाला था।

भाषा अनवर रंजन

रंजन