बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में मतदान के दिन के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित

बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में मतदान के दिन के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 12:12 AM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 12:12 AM IST

पटना, 21 अक्टूबर (भाषा) बिहार सरकार ने उपचुनाव के सिलसिले में रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित किया है।

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार इन चार विधानसभा क्षेत्रों में सभी सरकारी कार्यालय, उपक्रम संगठन, निगम, बोर्ड, वैधानिक और स्थानीय निकाय और शैक्षणिक संस्थान 13 नवंबर को बंद रहेंगे, ताकि लोग संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अपने वोट का इस्तेमाल कर सकें।

बिहार की इन चार विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायक पिछले लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गये। उसके बाद ये विधानसभा सीट खाली हो गयीं।

भाषा अनवर राजकुमार

राजकुमार