(तस्वीर के साथ)
पटना, 11 जनवरी (भाषा)बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यव्यापी ‘प्रगति यात्रा’ के तहत शनिवार को दरभंगा में करीब 1,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने 935.28 करोड़ रुपये की लागत वाली 89 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 561.75 करोड़ रुपये की लागत वाली 97 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्रिमंडल में सहयोगी विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडे और मदन सहनी के अलावा शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने दरभंगा में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री समाहरणालय भी गए और सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की।
भाषा धीरज माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार: राजग नेताओं ने केजरीवाल की आलोचना की
23 hours ago