बिहार: मुख्य सचिव ने रूसी सेना को जूते निर्यात करने वाली कंपनी का भ्रमण किया

बिहार: मुख्य सचिव ने रूसी सेना को जूते निर्यात करने वाली कंपनी का भ्रमण किया

बिहार: मुख्य सचिव ने रूसी सेना को जूते निर्यात करने वाली कंपनी का भ्रमण किया
Modified Date: December 11, 2024 / 09:37 pm IST
Published Date: December 11, 2024 9:37 pm IST

पटना, 11 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में स्थित एक निजी कंपनी का भ्रमण किया, जो रूसी सेना और अन्य यूरोपीय बाजारों में सुरक्षाकर्मियों के जूतों की आपूर्ति करती है।

बिहार सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मीणा ने आज हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में जूते बनाने वाली कंपनी ‘कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’ का निरीक्षण किया।

बयान के मुताबिक यह कंपनी रूसी सेना के लिए जूतों की आपूर्ति करती है। साथ ही कंपनी इंग्लैंड, नीदरलैंड और फ्रांस में भी ‘सेफ्टी शूज’ का निर्यात करती है। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ योजना विकास विभाग के प्रधान सचिव सेंथिल कुमार, उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष और

 ⁠

कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां कार्यरत कुछ कारीगरों से बातें भी कीं।

इस अवसर पर उद्योग निदेशक ने मुख्य सचिव को इस कंपनी के बारे में जानकारी दी। इस इकाई के प्रतिनिधि धनंजय कुमार पटेल ने बताया कि हाजीपुर में कंपनी में फिलहाल 300 कारीगर कार्यरत हैं, जिसमें 200 महिलाएं हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी के सेफ्टी और फैशन शूज की यूरोपीय देशों में काफी मांग है।

उन्होंने कहा कि कंपनी अपने विस्तार योजना के तहत दस्ताने तथा पूरी सैन्य वर्दी भी तैयार करेगी, जिसके बाद यहां कार्यरत कार्यकारी कारीगरों की संख्या 300 से बढ़कर 900 हो जाएगी।

पटेल ने बताया कि हमारे यहां जूतों के निर्माण में आयातित मशीन का इस्तेमाल होता है।

मुख्य सचिव ने कहा कि कंपनी भारतीय सेना और अपने देश में भी अपने उत्पाद की खपत के अवसर को तलाशे और सरकार व जिला प्रशासन से हरसंभव मदद करेंगे। भाषा अनवर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में