नीतीश ने राजभवन में बिहार के मनोनीत और निवर्तमान राज्यपालों से मुलाकात की |

नीतीश ने राजभवन में बिहार के मनोनीत और निवर्तमान राज्यपालों से मुलाकात की

नीतीश ने राजभवन में बिहार के मनोनीत और निवर्तमान राज्यपालों से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 01:33 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 1:33 pm IST

पटना, 31 दिसंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां राजभवन में मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की।

खान के 2 जनवरी, 2025 को पदभार ग्रहण करने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजभवन जाकर बिहार के निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्नाथ आर्लेकर एवं नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्नाथ आर्लेकर एवं नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अंगवस्त्र एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया

सोमवार को पटना पहुंचे खान ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा था कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं। इसका मुझ पर असर है। मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।’

बाद में कुमार लोकनायक जयप्रकाश नारायण

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बिहार के पूर्व राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के विदाई समारोह में शामिल हुए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निवर्तमान राज्यपाल आर्लेकर को गुलदस्ता भेंटकर विदा किया और नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।

भाषा अनवर नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers