बिहार: जीप के डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

बिहार: जीप के डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

बिहार: जीप के डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की मौत, पांच अन्य घायल
Modified Date: March 23, 2025 / 10:42 am IST
Published Date: March 23, 2025 10:42 am IST

बेगूसराय, 23 मार्च (भाषा) बिहार के बेगूसराय जिले में रविवार तड़के एक जीप के सड़क पर डिवाइडर से टकरा जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।

उपमंडल पुलिस अधिकारी (नगर) सुबोध कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तेज रफ्तार जीप रविवार तड़के करीब चार बजे लाखो थाने के अंतर्गत खातोपुर चौक के निकट डिवाइडर से टकरा गई।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।’’

कुमार ने बताया कि हादसे के समय जीप सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि मौके से फरार हुए चालक को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में