बिहार : निजी अस्पताल में 35 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या

बिहार : निजी अस्पताल में 35 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 06:50 AM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 08:41 AM IST

पटना, 22 मार्च (भाषा) बिहार के पटना में शनिवार को अज्ञात हथियारबंद लोगों ने एक निजी अस्पताल में घुसकर 35 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान सुरभि राज के रूप में हुई है।

पटना सिटी-1 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अतुलेश झा ने बताया कि सुरभि पटना के अगमकुआं इलाके में स्थित अस्पताल की निदेशक थी, लेकिन वह चिकित्सक नहीं थी।

उन्होंने बताया, “अगमकुआं थाने को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि अस्पताल के अंदर एक महिला को गोली मार दी गई है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो महिला खून से लथपथ मिली और उसके शरीर पर कई गोलियां लगी थीं। उसे तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में उसे पटना एम्स स्थानांतरित कर दिया गया, जहां शाम को उसकी मौत हो गई।”

झा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना का सही कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।

झा के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल