बिहार: ट्रक चालकों से रिश्वत लेने के आरोप में यातायात पुलिस के दो कांस्टेबल निलंबित

बिहार: ट्रक चालकों से रिश्वत लेने के आरोप में यातायात पुलिस के दो कांस्टेबल निलंबित

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 09:40 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 09:40 PM IST

पटना, 10 दिसंबर (भाषा) पटना जिले के बिहटा क्षेत्र में ट्रक चालकों से रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को यातायात पुलिस के दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल राजेश प्रसाद और सुचित पासवान को निलंबित किया गया है।

यह मामला मंगलवार को एक वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आया जिसमें दो सिपाहियों को कथित तौर पर ट्रक चालकों से वसूली करते देखा जा सकता है।

पटना यातायात पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘वीडियो की पुष्टि होने के बाद घटना की जांच के आदेश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर यातायात पुलिस के दोनों सिपाहियों को निलंबित करने का निर्णय लिया गया। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘विभागीय कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। जांच से साबित हुआ कि दोनों सिपाहियों ने पटना जिले के बिहटा इलाके में केनरा बैंक के पास ट्रक चालकों से रिश्वत ली थी।’’

भाषा अनवर खारी

खारी