पत्नी के साथ ही सांप को भी लेकर अस्पताल पहुंचा पति, बोला- डॉक्टर साहब इसी ने काटा है

Husband reached hospital with snake and wife: अस्पताल में पहुंचकर शख्स ने कहा कि, "डॉक्टर साहब, इसी सांप ने मेरी पत्नी को काटा है, प्लीज बचा लीजिए। यह देखते ही डॉक्टर ने पहले तो सांप को दूर रखने की हिदायत दी और फिर महिला का उपचार शुरू किया।

  •  
  • Publish Date - July 10, 2024 / 12:00 PM IST,
    Updated On - July 10, 2024 / 12:02 PM IST

भागलपुर: Husband reached hospital with snake and wife बिहार के भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर डॉक्टर और कर्मचारी उस वक्त एक नजारा देख कर हैरान रह गए, जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ सांप को भी लेकर अस्पताल में पहुंच गया। अस्पताल में पहुंचकर शख्स ने कहा कि, “डॉक्टर साहब, इसी सांप ने मेरी पत्नी को काटा है, प्लीज बचा लीजिए। यह देखते ही डॉक्टर ने पहले तो सांप को दूर रखने की हिदायत दी और फिर महिला का उपचार शुरू किया।

read more:  Raipur Centrel Jail News: रायपुर सेन्ट्रल जेल का बंदी दिलचस्प तरीके से फरार.. अस्पताल में वॉशरूम के बाहर इंतज़ार करते रह गए प्रहरी और इधर..

दरअसल, यह मामला भागलपुर जिले के सबौर क्षेत्र के झुरखुरिया गांव का है। यहां 29 साल की महिला निशा अपने घर की साफ सफाई में लगी हुई थी। इसी बीच सांप ने उसे काट लिया, जिसके बाद निशा ने घर के लोगों को आवाज लगाई। घर के लोग जब उस कमरे में पहुंचे तो निशा ने बताया कि सांप कमरे में ही मौजूद है।

निशा के पति राहुल ने जब कमरे में रखे भगवान की तस्वीर को खिसकाया तो सांप पीछे छिपा हुआ था। राहुल ने सांप को डंडे से उठाकर एक बाल्टी में रख लिया। तब तक निशा बेहोश होने लगी थी, घबराये राहुल ने पत्नी निशा को अपनी बाइक पर बिठाया। बाइक के हैंडल में ही वह बाल्टी लटका लिया जिसमें सांप को रखा था। बाइक से पत्नी को लेकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंच गया।

read more: Best Retirement Scheme: बुढ़ापे का सहारा बनेंगी ये 5 सरकारी स्कीम, आज ही करें निवेश, यहां जानें पूरी डिटेल… 

इसी सांप ने पत्नी को काटा

राहुल कुमार अपनी पत्नी निशा और बाल्टी में रखे सांप को लेकर डॉक्टर के पास पहुंच गया। उसने कहा कि इसी सांप ने उसकी पत्नी को काटा है। डॉक्टरों ने सबसे पहले निशा को स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज के लिए इमरजेंसी में भेजा। उधर, सांप देखने के लिए अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ लग गई।

डॉक्टर ने बताया कि यह संकरा प्रजाति का सांप हैं, सांप की प्रजाति से उसके विष का आकलन कर डॉक्टरों ने निशा का इलाज शुरू कर दिया है। जहर का प्रभाव कम करने के लिए दवा दी जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि निशा की स्थित खतरे से बाहर बताई जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp