Collector held hostage in Begusarai : कलेक्टर को बनाया बंधक

Collector Ko Banaya Bandhak : झोपड़पट्टी हटाने के लिए गए थे कलेक्टर.. लोगों ने बना लिया बंधक, साहब को छुड़ाने पहुंची सात थानों की पुलिस

District Magistrate held hostage : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी (डीएम) को बंधक बना लिया।

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 09:54 AM IST
,
Published Date: December 13, 2024 9:52 am IST

बेगूसराय। District Magistrate held hostage : बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां बिहार के बेगूसराय जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी (डीएम) को बंधक बना लिया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पूरे इलाके को छावनी में तब्दील करना पड़ा। डीएम को छुड़ाने के लिए सात थानों की पुलिस मौके पर तैनात की गई।

read more : All School Timings Change : ठंड की मार झेल रहे एमपी के लोग.. इस जिले के स्कूलों के समय में बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

ये है पूरा मामला

घटना की शुरुआत तब हुई जब रेल पुलिस अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। इसी बीच संग्रहालय का निरीक्षण करने के लिए डीएम भी वहां पहुंचे। डीएम की उपस्थिति की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर संग्रहालय के मुख्य द्वार का घेराव कर दिया और उन्हें अंदर ही बंधक बना लिया। ग्रामीणों का कहना था कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए अतिक्रमण हटाना उनके लिए अस्वीकार्य है।

घंटों तक ग्रामीणों ने संग्रहालय के मुख्य द्वार पर डेरा डाले रखा। स्थिति बिगड़ती देख डीएम ने मुख्य द्वार से वापस जाकर संग्रहालय के अंदर शरण ली। सूचना मिलते ही जिले के सात थानों की पुलिस, एसडीओ राजीव कुमार और डीएसपी सुबोध कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अतिक्रमण हटाने के चक्कर में कलेक्टर को बनाया बंधक

ग्रामीणों का कहना है कि वे तब तक अतिक्रमण हटाने की अनुमति नहीं देंगे, जब तक उन्हें रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी जाती। प्रशासन ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

फिलहाल इलाके में पुलिस की तैनाती जारी है। प्रशासन ने ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास किया है। डीएम को सुरक्षित निकालने के बाद स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ग्रामीणों का विरोध जारी है।

 

FAQ Section:

1. बेगूसराय में जिलाधिकारी को क्यों बंधक बनाया गया?

बेगूसराय जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी (डीएम) को बंधक बना लिया। उनका कहना था कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए अतिक्रमण हटाना उनके लिए अस्वीकार्य है।

2. डीएम को बंधक बनाए जाने के बाद प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

डीएम को छुड़ाने के लिए सात थानों की पुलिस तैनात की गई और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।

3. अतिक्रमण हटाने के दौरान क्या विवाद था?

ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उन्हें रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी जाएगी, तब तक वे अतिक्रमण हटाने की अनुमति नहीं देंगे।

4. पुलिस ने स्थिति को कैसे नियंत्रण में किया?

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत और पुलिस की तैनाती के जरिए स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश की और डीएम को सुरक्षित निकाल लिया।

5. क्या वर्तमान में स्थिति शांत हो गई है?

डीएम को सुरक्षित निकालने के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई है, लेकिन ग्रामीणों का विरोध अभी भी जारी है और इलाके में पुलिस तैनात है।

 

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers