छात्रों पर हमला: बिहार पुलिस ने पत्र लिखकर प.बंगाल में छात्रों के लिए सुरक्षा की मांग की

छात्रों पर हमला: बिहार पुलिस ने पत्र लिखकर प.बंगाल में छात्रों के लिए सुरक्षा की मांग की

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 10:21 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 10:21 PM IST

पटना, 26 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर कथित हमले के बाद लोगों में रोष और राजनीतिक बयानबाजी के बीच यहां के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ने पड़ोसी राज्य की पुलिस को बृहस्पतिवार को पत्र लिखकर बिहार के छात्रों के लिए सुरक्षा की मांग की।

बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून और व्यवस्था, संजय सिंह ने पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष को पत्र लिखकर बिहारी छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा दिये जाने का अनुरोध किया है।

घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि सिलीगुड़ी में स्थानीय लोग बिहार के छात्रों को कथित रूप से पीट रहे हैं।

सिंह ने पश्चिम बंगाल पुलिस से मामले की जांच के बारे में अद्यतन जानकारी दिये जाने का भी आग्रह किया है।

बिहार के राजग नेताओं ने पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी की बृहस्पतिवार को आलोचना की।

भाषा अनवर शोभना नोमान

नोमान