अररिया: BJP MP Pradeep Kumar Singh Statement देश की सियासत में बीते कुछ वर्षों में हिंदू-मुसलमान का मुद्दा गरमाया हुआ है। भाजपा हो कांग्रेस हो कोई हन्य दल सभी हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को राजनीति में भुनाने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने ऐसा बयान दे दिया है कि सियासी गलियारे में बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने ये बयान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान कही है।
BJP MP Pradeep Kumar Singh Statement दरअसल गिरिाज सिंह की यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि खुद को हिंदू बोलने में भला कैसी शर्म? हम तो कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। जब बेटा-बेटी की शादी करनी हो, तब जात-पात खोज लीजिए, लेकिन जब हिंदुओं की एकजुटता की बात हो तब पहले हिंदू बनिए बाद में जाति को ढूंढिए। दरसअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा 21 अक्टूबूर को अररिया पहुंची थी। जहां ठाकुरबाड़ी परिसर में रात में एक सभा का आयोजन हुआ था। जिसमें गिरिराज समेत आचार्य दीपांकरजी महाराज समेत भाजपा और हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने ये बयान दिया।
वहीं गिरिराज सिंह ने भी किशनगंज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग किशनगंज को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। हिंदूओं को जगाने आया हूं, और जगाकर रहूंगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पूर्णिया के कुछ हिस्सों में औरतों ने सिंदूर लगाना छोड़ दिया है, मर्दों ने लुंगी पहनना शुरू कर दी, आखिर किस बात का डर है। आपको बता दें गिरिराज की इस यात्रा पर विपक्ष जमकर हमला बोल रहा है। और अब सांसद प्रदीप सिंह के अररिया में रहना है, तो हिंदू बनना होगा वाले बयान ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है।