BPSC 68th Final Result: पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें जिले के कई अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस परीक्षा में 322 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। वहीं जारी रिजल्ट में एक बार फिर महिलाओं का दबदबा दिख रहा है। वहीं डीएसपी में प्रेरणा सिंह, जिला कमांडेंट में विकास कुमार, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर में रिया, जेल सुपरिटेंडेंट में सीमा कुमारी, और स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर में अनुकृति मिश्रा ने बाजी मारी है।
वहीं नौकरी से रिटायर होने के बाद ज्यादातर लोगों में कुछ कर दिखाने का जज़्बा कायम रहता है। कोई बिजनेस करता है तो कोई अपना बचा हुआ समय सेवा भाव में निकाल देता है। बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही गांव निवासी आनंद सौरव की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि सौरव नेवी से रिटायर होने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा क्लीयर करके ऑफिसर बन गए हैं।
परिणामों के अनुसार, आनंद सौरभ ने BPSC में 101 रैंक लाकर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी का पद हासिल किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आनंद सौरव ने बताया की मेहनत करने से सफलता निश्चित मिलती है। मैं नेवी से रिटायर्ड होने के बाद बीपीएससी से एडीएमओ बन गया हूं। यह मेरी तीसरी नौकरी है।
Read more: ट्रेन में आग जलाकर तापने लगे लोग, धुआं उठता देख यात्रियों में मचा हड़कंप
BPSC 68th Final Result: आनंद ने आगे कहा कि मैं सड़क एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गया था, जिसमें मेरी मां की मौत हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद मन में था की बीपीएससी क्लियर करूं और आज क्लियर हो गया। वहीं, शादी करने के सवाल पर कहा कि बिल्कुल अब शादी होगी, लेकिन बगैर दहेज के शादी करूंगा। बता दें कि आनंद के पिता भव देव नारायण ठाकुर एक रिटायर्ड शिक्षक हैं और काफी बुजुर्ग हैं। अपने बेटे की सफलता से आज वह काफी खुश हैं।