पटना: Order to close all school उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं के चलते देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड और कोहरे के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, कोहरे के चलते ट्रेनों के आवागमन में भी परेशानियां आ रही है और ट्रेनें लेट से चल रही है। इसी बीच हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने साल के अंत तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
Order to close all school शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। स्कूलों को 26 दिसंबर से बंद किया जाएगा। मौसम विभाग ने आगामी 4 से 5 दिनों में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई है।
बताया गया कि बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों के साथ-साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघों द्वारा स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया गया था। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को 26 से 31 दिसंबर की अवधि में सरकारी स्कूलों को बंद करने पर विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड और शीतलहर के कारण वे अपने-अपने जिलों में स्कूलों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार बंद करने पर निर्णय ले सकते हैं।
बता दें कि बिहार के उत्तरी हिस्से में ठंड का ज्यादा असर है। राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बाद ठंड से हल्की राहत मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतर जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी की आशंका है। हालांकि, 25 दिसंबर तक उत्तर-पूर्वी हिस्से में घना कोहरा छाया रहेगा।
जन सुराज पार्टी ने बीपीएससी विवाद को लेकर पटना उच्च…
17 hours ago