Bihar Deputy CM Meets PM Modi : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद​ पीएम मोदी से मिले दोनों डिप्टी सीएम, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Bihar Deputy CM meets PM Modi: दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

  •  
  • Publish Date - February 5, 2024 / 09:34 PM IST,
    Updated On - February 5, 2024 / 09:34 PM IST

Bihar Deputy CM meets PM Modi : नई दिल्ली। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद दिल्ली दौरे पर राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने पीएम से संसद भवन में मुलाकात की। बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद दोनों उपमुख्यमंत्री पहली बार पीएम से मिले।

read more : BSF Jawan Commits Suicide: छुट्टी पूरी होने से पहले ही BSF जवान ने मौत को लगाया गले, फंदे से लटका मिला शव, जानें वजह… 

Bihar Deputy CM meets PM Modi : पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “हम बिहार को उन लोगों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करने गए थे जिनके कारण राज्य में जंगल राज और गुंडा राज था। PM मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री राज्य में फिर से सुशासन स्थापित करेंगे।”

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर कहा, “हमने प्रधानमंत्री को कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने पर विशेष तौर पर धन्यवाद किया… हमने उनसे मार्गदर्शन भी लिया…”

बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गए बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने रविवार गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के दिल्ली दौरे के पीछे राज्य मत्रिमंडल के विस्तार के पेच को सुलझाना है। दरअसल, 12 फरवरी को एनडीए सरकार को विश्वास मत हासिल करना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp