एबीवीपी की उम्मीदवार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनीं

एबीवीपी की उम्मीदवार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनीं

एबीवीपी की उम्मीदवार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनीं
Modified Date: March 30, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: March 30, 2025 7:35 pm IST

पटना, 30 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की मैथिली मृणालिनी पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष चुनी गई हैं।

एक सदी से भी पुराने इस विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एबीवीपी की कोई महिला उम्मीदवार छात्र संघ की अध्यक्ष चुनी गई हों।

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का शनिवार को मतदान संपन्न हुआ जिसके बाद देर रात तक मतगणना हुई।

 ⁠

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार वापस लेने के बावजूद एबीवीपी उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई के मनोरंजन कुमार को आसानी से हरा दिया।

हालांकि, एनएसयूआई ने कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया। एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के ओम प्रकाश यादव को हराया।

निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज एबीवीपी के अंकित कुमार को हराकर महासचिव बनीं।

गौरतलब है कि तीनों विजयी उम्मीदवार ‘पटना वुमेंस कॉलेज’ की छात्राएं हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार ने भी जीत दर्ज की। वे उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे।

मृणालिनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इसे धन और बाहुबल पर लोकतंत्र की जीत के रूप में देखती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी प्राथमिकता पुस्तकालयों और प्रयोगशालाओं में लड़कों और लड़कियों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के अलावा अकादमिक उत्कृष्टता के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देना होगा।’’

भाषा

अनवर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में