पटना, आठ दिसंबर (भाषा) बिहार भारोत्तोलक संघ के एक पूर्व पदाधिकारी पर एक महिला खिलाड़ी का यौन उत्पीड़न करने का प्रयास करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार अपराह्न करीब एक बजे पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित संघ के कार्यालय में हुई।
उन्होंने बताया कि महिला भारोत्तोलक ने कंकड़बाग थाने में एक शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पूर्व पदाधिकारी ने संघ के कार्यालय के अंदर उसका यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया।
कंकड़बाग थाने के प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने कहा, ‘‘पीड़िता की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।’’
भाषा अमित रंजन
रंजन