Smart Bag: आठवीं की छात्रा का ये स्मार्ट बैग उड़ा देगा होश! कोई अनजान व्यक्ति नहीं कर सकता इसको छूने की हिम्मत | Siren Smart Bag

Smart Bag: आठवीं की छात्रा का ये स्मार्ट बैग उड़ा देगा होश! कोई अनजान व्यक्ति नहीं कर सकता इसको छूने की हिम्मत

Siren Smart Bag: नजराना खानम ने बताया कि अपने शिक्षक के सहयोग और खुद की मेहनत से यह बैग बनाया। बैग में लगा है दो स्पीकर, एक बैटरी और एक सेंसर

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2023 / 05:28 PM IST
,
Published Date: December 31, 2023 5:28 pm IST

Siren Smart Bag: कटिहार। बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वहां बड़ों से लेकर बच्चों तक हर तरह के काम में नई प्रतिभा देखने को मिलती है। चाहे कोई सा भी क्षेत्र हो, यहां के लोग देश के कोने कोने तक अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक प्रतिभावान छात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम नजराना खानम है। इस छात्र ने एक ऐसे बैग को तैयार किया है जो अब चोर को चोरी करने के लिए सोच में डाल दे।

Read more: ‘दिग्गज नेताओं के छत्रछाया में पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल…’, समाजवादी पार्टी के नेता का बड़ा बयान

महज 20 दिन में तैयार हुआ ऐसा अनोखा बैग

बता दें कि यह छात्रा सिर्फ 8वीं कक्षा की है, जो इस अनोखे बैग को तैयार किया है। बता दें कि यह एक ऐसा बैग है, जिसे किसी अनजान व्यक्ति के छूते ही या लेकर भागते ही सायरन बजाना शुरू हो जाएगा। ऐसे में इस बैग की वजह से चोरी होने की घटना में कमी आ सकती है। वैसे छात्रा के अनुसार यह बैग बनाने में 20 दिन का समय लगा है। बता दें कि वहकटिहार जिला के प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के मंझेली के रहने वाले वाली आजम की पुत्री हैं। नजराना खानम ने बताया कि अपने शिक्षक के सहयोग और खुद की मेहनत से यह बैग बनाया।

नजराना खानम बताती है कि अभी वह आठवीं कक्षा की छात्रा है। आगे वह डॉक्टर बनना चाहती है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उसकी दीदी ट्रेन से सफर के दौरान कटिहार आ रही थी, इसी दौरान उनकी बैग की चोरी हो गई थी। उसी समय से उन्होंने संकल्प लिया कि एक ऐसा बैग तैयार किया जाएगा जो किसी अनजान व्यक्ति के छूते ही सायरन बजने लगेगा, जिससे बैग चोरी होने से बचाया जा सकेगा। इसी को लेकर लगभग 20 दिन मेहनत करने के बाद और महज ₹1000 की लागत से तैयार किया है।

Read more: Yearly Horoscope 2024: नए साल में इन राशि के जातकों की लगने वाली है शानदार लॉटरी, यहां पढ़ें पूरे 12 राशियों का भाग्य 

बैग में लगा है दो स्पीकर, एक बैटरी और एक सेंसर

Siren Smart Bag: नजराना खाना में बताया कि इस बैग में दो स्पीकर एक बैटरी और एक सेंसर लगाया गया है। यह पूरी तरह से रिमोट कंट्रोल बैग है। नजराना खानम बताती है कि इसमें बैटरी और स्पीकर का साइज छोटा या बड़ा भी किया जा सकता है। कुल मिलाकर प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के मंझेली की रहने वाली नजराना खानम द्वारा तैयार किए गए इस बैग की सराहना चारों ओर हो रही है। वहीं इसको लेकर नजराना खानम के पिता वाली आजम कहते हैं कि उन्हें बेटी द्वारा तैयार किए गए इस बैग पर काफी गर्व है और वह अन्य बेटियों से भी मेहनत करने की अपील कर रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers