होली से पहले शिक्षकों के अकाउंट में आ जाएगी राशि, वेतन में होगा 15% का इजाफा, मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ

Employees Salary Hike कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा वेतन वृद्धि का लाभ, वेतन में 15 फीसद की बढ़ोतरी

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 11:10 AM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 11:17 AM IST
Employees DA Hike

Employees DA Hike

Employees Salary Hike: होली से पहले राज्य के कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। होली से पहले शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाएगा इतना ही नहीं उनके वेतन में भी बढ़ोत्तरी की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से बकाया भुगतान की मांग की जा रही थी। जिसके बाद बैठक आयोजित की गई थी। वही इश बैठक में हजारों शिक्षकों कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसद बढ़ोतरी पर सहमति बनी है।

15% वेतन में होगी बढ़ोतरी

Employees Salary Hike: एनआईओएस सत्र 2017-19 में d.El.Ed प्रशिक्षित जिलों के हजारों शिक्षकों को 15% वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इसके लिए मुजफ्फरपुर में डीईओ की बैठक आयोजित की गई थी। डीईओ द्वारा वेतन भुगतान के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि होली से पहले शिक्षकों के खाते में बढ़े हुए वेतन के साथ राशि देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही उनके खाते में 25 से 30 हजार रुपए देखें जाएगी। मुजफ्फरपुर डीईओ अजय कुमार सिंह द्वारा बढ़ोतरी के साथ ही वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दिए गए।

नियोजित शिक्षकों को मिलेगा लाभ

Employees Salary Hike: इसके अलावा बिहार में नियोजित शिक्षकों को 15 फीसद वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया है। 1 जनवरी 2000 से शिक्षकों को बने हुए वेतन का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की ओर से सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों को पुस्तकालय अध्यक्ष को एक अप्रैल 2021 से 15 फीसद बढ़ोतरी का संकल्प सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा 29 अगस्त 2020 को ही जारी किया गया था।

Employees Salary Hike: हालांकि इसके लिए लाभ 1 जनवरी से मिलना शुरू हुआ था। नियोजित शिक्षकों को मासिक वेतन उपलब्ध कराए जा रहे थे लेकिन बढ़े हुए वेतन का लाभ नहीं दिया जा रहा था। अब उनके लिए 15 फीसद की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही उन्हें एरियर का भुगतान किया जाएगा। इस पर भी जल्द सहमति बन सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें