बिहार की पांच लोकसभा सीट पर 56.85 प्रतिशत मतदान
बिहार की पांच लोकसभा सीट पर 56.85 प्रतिशत मतदान
पटना, 13 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को शाम छह बजे तक बिहार की पांच सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर पर 95.83 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 56.85 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर में सोमवार की शाम छह बजे तक सम्पन्न मतदान के दौरान अनुमानित 56.85 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि इन सीट पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 9447 मतदान केंद्र बनाये गए थे।
श्रीनिवास ने बताया कि दरभंगा में 56.63 प्रतिशत, उजियारपुर में 56.00 प्रतिशत, समस्तीपुर में 58.10 प्रतिशत, बेगूसराय में 58.40 और मुंगेर में 55.00 प्रतिशत निर्वाचकों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीट पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत 59.20 रहा था।
पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दरभंगा में 58.19 प्रतिशत, उजियारपुर में 60.07 प्रतिशत, समस्तीपुर में 60.63 प्रतिशत, बेगूसराय में 62.29 और मुंगेर में 54.84 प्रतिशत मतदान हुआ था।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने का दावा करते हुए कहा कि आज मतदान के दौरान कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुईं। उक्त सभी शिकायतों का समय पर निष्पादन कर दिया गया।
श्रीनिवास ने कहा कि आज मुंगेर जिला अन्तर्गत मुंगेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 210 के मतदान कर्मी ओंकार कुमार चैधरी की असामयिक मृत्यु हो गयी। शेष कहीं से अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं है तथा मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है।
इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 51 पुरुष और चार महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
इन उम्मीदवारों में बहुजन समाज पार्टी के पांच, राष्ट्रीय जनता दल एवं भारतीय जनता पार्टी के तीन-तीन तथा कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं।
बेगुसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं जहां उनको मुख्य रूप से भाकपा प्रत्याशी अवधेश राय चुनौती दे रहे थे।
उजियारपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तीसरी बार जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरे हैं जिनका मुकाबला मुख्य रूप से राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री आलोक मेहता से था।
समस्तीपुर सीट पर मुख्य रूप से दो नवोदित उम्मीदवारों सनी हजारी (कांग्रेस) एवं शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)) के बीच मुकाबला था। सनी हजारी मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी जद(यू) के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी के पुत्र हैं जबकि शांभवी चौधरी जद(यू) नेता और मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं।
मुंगेर से मौजूदा सांसद एवं जद(यू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का मुकाबला राजद उम्मीदवार कुमारी अनीता से था जिनके पति अशोक महतो की पहचान एक बाहुबली के रूप में रही है।
दरभंगा से मौजूदा भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर का मुकाबला मुख्य रूप से राजद उम्मीदवार ललित कुमार यादव से था।
भाषा अनवर
संतोष
संतोष

Facebook



