Sex Racket Khulasha

Sex Racket: 55 साल की उम्र में अय्याशी ने मारा उफान तो हो गया ये कांड, बड़े रैकेट में फंसा बुजुर्ग, जाने पूरा मामला

Edited By :  
Modified Date: September 8, 2023 / 02:39 PM IST
,
Published Date: September 8, 2023 2:39 pm IST

sex games mysterious story: पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ा रंगीन मामला सामने आया है। यहां एक  55 साल के अधेड़ की अय्याशी जाग गई। बुजुर्ग अकेला था, किसी से अपनी दिल की बात कहना चाहता था और किसी के साथ अपनी रंगीन शाम को गुजारने के कोशिश कर रहा था। अचानक उनके मन में ख्याल आया। उन्होंने गूगल में जाकर बस इतना टाइप कर दिया कि ‘ऑनलाइन कॉलगर्ल नंबर इन पटना, उसके सामने कई सारे नंबरों एक लिस्ट आई, और वो एक कर के सभी नंबरों पर बात कर के  बुजुर्ग ने एक महिला को बुला ही और उसके साथ कुछ करने की सोची

यह भी पढ़ेंः Trending Video: 80 साल के बुजुर्ग ने किया ऐसा स्टंट, जिसे देख कर लोग भी हो गए हैरान, देखें वीडियो

कॉल गर्ल के रैकेट में फंसा बुजुर्ग 

sex games mysterious story: महिला ने बुजुर्ग को एक होटल में बुलाया,वहां बुजुर्ग काफी देर तक बैठे रहे और मैडम का इंतजार करते रहे। कॉलगर्ल उपलब्ध कराने वाले शख्स ने बुजुर्ग को भरोसा दिलाया कि मैडम दूसरे कमरे में हैं। आपके लिए आई हैं। तैयार हो रही हैं। बस आपको थोड़ी देर और इंतजार करना होगा। आप बिल्कुल रिलैक्स रहिये। बहुत जल्द मैडम आपके पास होंगी। मगर मैडम तो आईं ही नहीं और सेक्स गर्ल उपलब्ध कराने वाले शख्स नें बुजुर्ग के खाते से पांच लाख रूपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये,बदनामी के डर से बुजुर्ग ने कुछ बोला नहीं उन्होंने मैडम के चक्कर में पांच लाख रुपये गंवा दिये। पुलिस की जांच जारी है।

यह भी पढ़ेंः India vs Bharat: इंडिया वर्सेस भारत विवाद में विश्व हिंदू परिषद की एंट्री, ‘इंडिया’ नहीं भारत कहो का दिया नारा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें