Road Accident In Begusarai/ Image Credit: IBC24
बेगूसराय: Road Accident In Begusarai: बिहार के बेगिसराय जिले में एक भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, खगड़िया से तेज रफ्तार में लौट रही स्कॉर्पियो का एक टायर फट गया, जिससे ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद स्कॉर्पियो सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर भीषण होने की वजह से मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
Road Accident In Begusarai: मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में कुल नौ लोग सवार थे, ये लोग बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्कॉर्पियो की टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसके पचखड़े उड़ गए। हादसे के बाद घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ चक के निवासी के रूप में की गई है। सभी लोग आपस में रिश्तेदार और ग्रामीण बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जूट गई है।
बेगूसराय, बिहार: रविवार सुबह एक शादी समारोह से लौटते समय एक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और 5 अन्य लोग घायल हुए हैं।#Begusarai #Bihar #RoadAccident #Accident @BegusaraiPolice pic.twitter.com/B6xheK1VmE
— IBC24 News (@IBC24News) March 23, 2025