आरा में डूबकर तीन युवकों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की

आरा में डूबकर तीन युवकों की मौत, मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 07:57 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 07:57 PM IST

आरा/पटना, 11 अगस्त (भाषा) बिहार के भोजपुर जिले के मझौआ हवाई अड्डे के पास पानी भरे एक गहरे खड्ड में नहाने के दौरान डूबकर तीन युवकों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर रविवार को गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

भाषा अनवर नोमान

नोमान