मुंगेर, 24 सितंबर (भाषा) बिहार में मुंगेर जिले के वासुदेवपुर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने 17 वर्षीय लड़के की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुंगेर पुलिस की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार मृतक की पहचान तपस्वी कुमार (17) के रूप में हुई है।
बयान के मुताबिक,‘‘ वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मंडल टोला इलाके में बीती रात करीब 11.30 बजे कुमार को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। आरोपी मौके से भाग गए। कुमार को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।’’
बयान में कहा गया है कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना को अंजाम देने वाले हमलावर भी नाबालिग थे।
भाषा सं अनवर शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राजद विधायक के भाई ने पटना में पुलिस के समक्ष…
20 hours ago