बिहार में वास्ताविक अभ्यर्थियों की जगह सीटीईटी परीक्षा देने के आरोप में 17 लोग गिरफ्तार

बिहार में वास्ताविक अभ्यर्थियों की जगह सीटीईटी परीक्षा देने के आरोप में 17 लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 11:25 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 11:25 PM IST

दरभंगा/सारण/बेगूसराय, आठ जुलाई (भाषा) बिहार पुलिस ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)-2024 में वास्तविक अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने के आरोप में राज्य भर से तीन महिलाओं सहित कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, दरभंगा से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि सारण से चार और बेगूसराय जिले से एक व्यक्ति को बंदी बनाया गया है।

पुलिस ने कहा कि इन लोगों को रविवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे सीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन के दौरान इस फर्जीवाड़े का पता चला।

दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि दरभंगा में गिरफ्तार किए गए जालसाजों में मुकेश कुमार, गुरुशरण यादव, सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विमल कुमार, राजा कुमार, सुनीता कुमारी, नीतू कुमारी, ईश्वर कुमार, शशिकांत भारती, श्रवण कुमार और मनोज कुमार शामिल हैं।

रेड्डी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां निरीक्षकों और प्रशासकों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर की गई। पुलिस असली अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

सारण पुलिस ने एक बयान में कहा कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न परीक्षा केंद्रों से पुलिस ने रविवार को चार लोगों–हरे राम पांडेय, सुचिता कुमारी, जय कुमार भारती और विपुल कुमार को गिरफ्तार किया।

बयान के मुताबिक, वे वास्तविक उम्मीदवारों की जगह परीक्षा में शामिल हुए थे तथा पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

बेगूसराय के गरहरा थाना अध्यक्ष सुमंत चौधरी ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि उनके थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक केंद्र से एक फर्जी अभ्यर्थी आनंद कुमार को गिरफ्तार किया गया।

भाषा अनवर नोमान

नोमान