मुजफ्फरपुर के कोचिंग सेंटर में नाबालिग लड़के ने 16 वर्षीय छात्रा को गोली मारी

मुजफ्फरपुर के कोचिंग सेंटर में नाबालिग लड़के ने 16 वर्षीय छात्रा को गोली मारी

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 08:46 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 08:46 PM IST

मुजफ्फरपुर, दस सितंबर (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक निजी कोचिंग सेंटर की कक्षा में एक नाबालिग लड़के ने 16 वर्षीय छात्रा को मंगलवार को गोली मार दी।

घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि लड़का फरार हो गया है। यह घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर कृष्णा इलाके में हुई।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों 11वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि दोनों एक ही निजी कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़की को मंगलवार सुबह कक्षा के अंदर गोली मारी गई।

कोचिंग सेंटर के एक कर्मचारी ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर, अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी और कोचिंग सेंटर के कर्मचारी घटनास्थल की ओर दौड़े…तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल पीड़िता जमीन पर गिर पड़ी। उसे तुरंत अन्य विद्यार्थी और कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

सकरा थानाध्यक्ष (एसएचओ) राजू पाल ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जांचकर्ताओं की सहायता के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

भाषा सं अनवर नोमान

नोमान