भाजपा का बड़ा दावा: कहा- पानी की लड़ाई में बहा खून, तीन साल में 112 लोगों की मौत

बिहार में पिछले तीन साल में पानी को लेकर हुई हिंसा में 112 लोगों की मौत : भाजपा

  •  
  • Publish Date - March 14, 2023 / 12:22 AM IST,
    Updated On - March 14, 2023 / 06:34 AM IST

पटना: 112 people killed in water-related violence in Bihar भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दावा किया कि बिहार सरकार की हर घर में पाइप के जरिए जल पहुंचाने की योजना विफल रही है और पिछले तीन साल में पानी को लेकर हुई हिंसा में राज्य में 112 लोगों की मौत हुई है। भाजपा विधायक संजय सरावगी ने प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि बिहार 2021 में पानी से संबंधित अपराधों के मामले में देश के राज्यों की सूची में सबसे ऊपर रहा।

Read More: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, दिया खास तोहफा

112 people killed in water-related violence in Bihar उन्होंने कहा, ‘‘बिहार 2021 में जल विवाद से संबंधित अपराधों को लेकर राज्यों की सूची में सबसे ऊपर रहा। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में देश में जल विवाद से संबंधित हत्या के 67 मामले हुए, जिनमें से 29 मामले बिहार में हुए। यह अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक संख्या है। राज्य में पिछले तीन साल में पानी से संबंधित हिंसा की घटनाओं में 112 लोगों की मौत हो गई।’’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक