Teacher Transfer News: शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़ी खबर, एक साथ इतने लाख लोगों ने किया ट्रांफसर का आवेदन, जानें क्या है वजह

Bihar Teacher Transfer News: शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़ी खबर, एक साथ इतने लाख लोगों ने किया ट्रांफसर का आवेदन, जानें क्या है वजह

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 02:35 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 02:35 PM IST

पटना: Bihar Teacher Transfer News अगर आप भी शिक्षक है और और बिहार में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। जानकारी के अनुसार शिक्षकों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर थी। जो अब समाप्त हो चुकी है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: कष्ट में कटेगा इन राशि वालों का दिन, मिथुन और मीन वालों की चमकेगी किस्मत, जानें आज का राशिफल

Bihar Teacher Transfer News इस पोर्टल के माध्यम से कुल 1.75 लाख शिक्षकों ने विशेष समस्याओं के आधार पर स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है। स्थानातंरण के इच्छुक शिक्षकों के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 10 विकल्प दिए गए थे। जिसमें सबसे ज्यादा 85 प्रतिशत आवेदन लंबी दूरी में पदस्थापन के कारण ही आये हैं। इसके अलावा, पति-पत्नी का एक साथ पदस्थापन भी एक बड़ा कारण रहा है।

Read More: Horoscope 16 December 2024 : आज इन राशियों पर बरसेगी बाबा महाकाल की कृपा.. आशीर्वाद पाकर धन्य हो जाएगा जीवन, नए कार्यों में मिलेगी सफलता 

स्थानांतरण के मुख्य कारण

शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण के लिए सात प्रमुख कारण बताए थे, जिनके आधार पर शिक्षकों ने आवेदन किया। इनमें शामिल हैं:

घर से दूरी

पति-पत्नी का अलग-अलग स्थान पर पदस्थापन

गंभीर बीमारी या असाध्य रोग

दिव्यांगता

विधवा या परित्यक्ता

अन्य विशेष समस्याएं

सबसे ज्यादा घर से दूरी वाले शिक्षक इच्छुक

स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले सबसे ज्यादा 50,293 शिक्षकों ने घर से दूरी को प्रमुख कारण बताया। शिक्षकों को कहना है कि घर दूर होने के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ता है।

Read More: Vijay Diwas 2024: भारत के लिए क्यों खास है 16 दिसंबर का दिन, बांग्लादेश से जुड़ा है कनेक्शन, जानें इतिहास 

पति-पत्नी के स्थानांतरण का आधार

वहीं 5,500 शिक्षकों ने पति या पत्नी के पदस्थापन को आधार बनाकर आवेदन दिया है। उनका कहना है कि पति-पत्नी का एक ही स्थान पर पदस्थापन होने से पारिवारिक समस्याएं कम होंगी।

Read More: MP Assembly Winter Session 2024: मध्यप्रदेश विधानसभा में हुआ बांग्लादेश विजय दिवस का जिक्र, संसदीय कार्यमंत्री ने कह दी ये बड़ी बात 

जनवरी में होगा स्थानांतरण

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि स्थानांतरण की प्रक्रिया जनवरी महीने में पूरी कर ली जाएगी।

विशेष समस्या पर ध्यान

दरअसल जो नई ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति बिहार सरकार की ओर से शिक्षकों के लिए लाई गई थी उसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया था। इसके बाद मंत्री सुनील सिंह ने कहा था कि विशेष परिस्थिति में जिन भी शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग करवाना है उनके लिए विभाग का पोर्टल एक से 15 दिसंबर तक खुला रहेगा। मंत्री सुनील सिंह ने कहा था कि जिन्हें विशेष परिस्थिति में ट्रांसफर चाहिए। जो शिक्षक अकेले रह रहे हैं या फिर बच्चों के कारण दिक्कतें हो रही हैं, ऐसे शिक्षकों के लिए पोर्टल खुला हुआ है।

FAQ Section:

1. बिहार शिक्षक स्थानांतरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब समाप्त हुई?

बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गई।

2. शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए किन कारणों का हवाला दिया?

शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए प्रमुख कारणों में घर से दूरी, पति-पत्नी का पदस्थापन, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, और विधवा या परित्यक्ता जैसी समस्याओं का हवाला दिया।

3. कितने शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया?

अब तक 1.75 लाख शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है।

4. स्थानांतरण की प्रक्रिया कब पूरी होगी?

बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के अनुसार, स्थानांतरण प्रक्रिया जनवरी 2025 तक पूरी हो जाएगी।

5. बिहार शिक्षक स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल कब खोला गया था?

ई-शिक्षाकोष पोर्टल 1 से 15 दिसंबर 2024 तक खुला था, जिस दौरान शिक्षकों ने विशेष परिस्थितियों के आधार पर आवेदन किया।

6. बिहार Teacher Transfer 2024 के लिए कौन से प्रमुख कारण थे?

स्थानांतरण के लिए प्रमुख कारणों में घर से दूरी, पति-पत्नी का एक साथ पदस्थापन, स्वास्थ्य समस्याएं, और दिव्यांगता जैसे मुद्दे शामिल थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp