पटना: Jeans and T-shirt Wearing Ban in School अब शिक्षक स्कूल में जींस-टीशर्ट नहीं आ पाएंगे। राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है और अब जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। दरअसल, बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। जिसमें शिक्षकों को जींस-टीशर्ट पहनने प्रतिबंध लगा दी है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिलों के डीईओ को पत्र लिखकर ड्रेस कोड फाॅलो कराने का निर्देश दिया है।
Jeans and T-shirt Wearing Ban in School जारी आदेश के अनुसार, बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक और अन्य कर्मचारी अब केवल औपचारिक कपड़ों में ही स्कूल आएंगे। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया से स्कूल में डीजे-नृत्य, डिस्को और निम्न स्तर की गतिविधियां की जानकारी मिली है। शिक्षकों और अन्य कर्मियों का आचरण शैक्षणिक माहौल को नकारात्मक बनाता है। यह स्वीकार योग्य नहीं है। विभाग के निदेशक, प्रशासन सुबोध चौधरी ने जिलों को लिखे पत्र में कहा है कि स्कूलों-शैक्षणिक संस्थानों में शालीन व्यवहार और गरिमामयी वातावरण सुनिश्चित कराएं।
शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार स्कूलों में शिक्षक टी-शर्ट और जींस में नहीं, बल्कि फाॅर्मल ड्रेस में आएंगे। निर्देश का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि इससे पहले भी निर्देश दिए गए थे।