Prashant Kishore’s Party Name: कुछ ही देर में अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे प्रशांत किशोर, कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे पैदल, कर दिया ये बड़ा दावा

कुछ ही देर में अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे प्रशांत किशोर, Prashant Kishor will announce his party soon, Read

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 11:49 AM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 03:06 PM IST

पटनाः देश की राजनीतिक दलों की सूची आज एक और नाम जुड़ जाएगा। जन सुराज अभियान के तहत राज्यभर में पदयात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर उर्फ पीके आज नई पार्टी का ऐलान करेंगे। पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजिक एक कार्यक्रम में प्रशांत अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे। यह समारोह दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। जन सुराज से जुड़े राज्यभर से लोग पटना में जुटने लगे है।

Read More : DA Hike Latest Update News Today: नवरात्रि से एक दिन पहले सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, आज से बढ़ गया महंगाई भत्ता, जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी

कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रशांत किशोर शेखपुरा हाउस से पैदल चलते हुए अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचेंगे। जन सुराज से जुड़े नेता सैयद मसीह ने कहा कि जनता की ओर से पार्टी का गठन हो रहा है जो जात-पात से ऊपर उठकर बिहार के लिए काम करेगी। जनता परिवर्तन चाहती है। 30 साल से बिहार में जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी की सरकार रही है जिससे जनता ऊब चुकी है। सभी 243 सीटों पर हमारी पार्टी लड़ेगी। 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। सरकार बनते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पहला निर्णय होगा कि शराबबंदी कानून को खत्म किया जाए। राइट टू रिकॉल नीति रहेगी जिसके तहत जनता काम नहीं करने वाले अपने प्रतिनिधियों को हटा सकती है।

Read More : Syed Mushtaq Bukhari passed away: बीजेपी उम्मीदवार का निधन, वोटिंग खत्म होने के दूसरे दिन दुनिया को कहा अलविदा, इस सीट से लड़े थे चुनाव 

प्रशांत किशोर ने तय कर लिया जन सुराज का नेता

सूत्रों के मुताबिक आज बनने वाली जन सुराज की नई पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा, यह प्रशांत किशोर ने तय कर दिया है। पीके ने अपनी कोर टीम के साथ मिलकर नई पार्टी के नेता और उसके पदाधिकारियों के नाम तय कर लिए हैं। इसकी घोषणा आज हो जाएगी। प्रशांत किशोर के जन सुराज का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। नई पार्टी के गठन से ठीक पहले सीतामढ़ी से पूर्व सांसद सीताराम यादव भी जन सुराज से जुड़ गए। उनका पीके के साथ एक फोटो भी आया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो